कलियुगी मामा :  लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग भांजी से पार की दरिंदगी की हदें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:26 AM (IST)

दसूहा (झावर): दसूहा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को उसके ही मामा द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में लड़की के मामा ऊंकार सिंह काला पुत्र पूरन सिंह निवासी सैदोवाल जिला गुरदासपुर के खिलाफ दसूहा थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लड़की के मामा ऊंकार सिंह पुत्र पूरन सिंह गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में इंस्पैक्टर कमलेश कौर ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की दसूहा जो अपने काम के लिए मुकेरियां गई थी तो उसे उसका मामा मुकेरियां बस स्टैंड पर मोटरसाइकिल पर मिल गया और कहने लगा कि तुम मेरे साथ चलो, जिससे तुम प्यार करती हो उसके साथ मैं तुम्हारी शादी करवा देता हूं। यह बात सुन कर लड़की अपने मामा के मोटरसाइकिल पर बैठ गई, उसका मामा इधर-उधर घुमाता रहा और उसे वह गांव खुनकण सरकी ले गया, जहां एक कमरे में उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। वहीं पुलिस ने जब लड़की ने शोर मचाया तो उसका मामा कमरे से भाग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News