जीरा फैक्टरी मामला: कृषि मंत्री धालीवाल के भरोसे के बाद प्रदर्शनकारियों की दो टूक

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 01:20 PM (IST)

जीरा: फिरोजपुर के जीरा में स्थित फैक्टरी के बाहर 5 महीने से स्थानीय लोग धरने पर बैठे हैं। इस दौरान कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल किसानों से मुलाकात करने पहुंचे हैं। मंत्री धालीवाल ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि उनका मसला जरूर हल किया जाएगा। मसले के हल के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। मिट्टी की जांच के लिए भी खोज कमेटी बनेगी। एक महीने में जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह भी किसान है। वह एक्शन वाले मंत्री है, बातों पर विश्वास नहीं रखते हैं। 

कृषि मंत्री धालीवाल ने कहा कि अगर फैक्टरी धोखे से बनी है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। धान के सीजन में अब एक घंटा भी बिजली बंद नहीं होने दी जाएगी। सी.एम. मान ने आपसे एक महीने का समय मांगा है। उन्होंने आपकी जो मांगे मानी है उन्हें हू-ब-हू लागू करके फैक्टरी का मसला हल करेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि सारा मसला कानूनी, सामाजिक और आर्थिक तौर पर हल किया जाएगा। 

उधर, मंत्री धालीवाल के साथ बातचीत करने के बाद भी प्रदर्शनकारियों के साथ सहमति नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि जब तक जांच जारी रहेगी तब तक धरना भी जारी रहेगा। किसानों नेताओं का कहना है कि जब तक फैक्टरी बंद नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। 

गौरतलब है कि किसानों ने मान सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनके साथ धक्का किया गया, जबरदस्ती की गई, जनरल डायर बनने की कोशिश की गई तो वह जी-20 समागम दौरान अपनी आवाज बुलंद करेंगे, धरना प्रदर्शन करेंगे। पंजाब के सभी रोड बंद करेंगे। जब तक फैक्टरी बंद नहीं होती तब तक धरना नहीं उठाया जाएगा। बता दें कि कल शाम 11 सदस्यीय कमेटी मैंबरों ने सी.एम. मान के साथ मीटिंग की थी।  

आपको बता दें कि फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्टरी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने धरना लगाया हुआ है। स्थानीय लोग पिछले 5 महीने से फैक्टरी के गेट के बाहर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि फैक्टरी के धुएं और पानी से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। पीने वाला पानी जहरीला हो रहा है जिसके चलते लोगों ने सरकार से फैक्टरी को बंद करवाने की मांग की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila