कर्फ्यू ने तोड़ा नशेड़ियों का सब्र,नशा छुड़ाओं केंद्र के बाहर लगीं लंबी कतारें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 06:42 PM (IST)

मोगा (विपन): कोरोना वायरस के चलते जहां आम लोगों को राशन और दवा घर में मुहैया करवाई जा रही है।  वहीं यदि मोगा की बात की जाए तो नशा छोड़ चुके नौजवानों को सरकार की तरफ से 14 दिन दवा इकट्ठी दी जा रही है।इस कारण मोगा के सिविल हस्पताल दे बाहर नशा छोड़ चुके नौजवान की लम्बी लाईन देखने को मिलीं।

 
दवा लेने आए नौजवानों ने बताया कि उनको पहले 1 दिन की दवा ही मिलती थी परन्तु कोरोना वायरस दौरान लगे कर्फ्यू के बाद आज उनको 14 -15 दिन की दवा मिल रही है पहले वह चिट्टा पीते थे परन्तु अब वह बिल्कुल छोड़ चुके हैं। नशा छुड़ाओ केंद्र के डाक्टर ने बताया कि लोगों की इतनी भीड़ है कि दवाएं देने में मुश्किल तो जरूर आ रही है परन्तु 14-15 दिन की दवा पैकेट बना कर मरीजों को दी जा रही है। वहीं मोगा के डी.एस.पी. सिटी परमजीत सिंह संधू ने बताया कि नशा छोड़ चुके नौजवान ओ.एस.टी. सैंटर में दवा लेने आए हैं । कम से कम 300 युवक हैं, जिनकी सोशल डिस्टैंसिंग बनाने के लिए उनकी तरफ से अपनी पूरी पुलिस फोर्स लगाई गई है और जिन लोगों ने मास्क नहीं डाले थे। उनको भी मुंह पर रुमाल बांधने के लिए कहा गया है।  
 

swetha