PICS: देखें कर्फ्यू में पंजाब के ताजा हालात, पुलिस लोगों से ऐसे निपट रही है बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 12:44 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से गत दिवस राज्य भर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है, जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा।
कर्फ़्यू लगने के बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह सख्ती इस्तेमाल कर रही है। ऐसी स्थिति में जो लोग बिना किसी वजह से घर से निकल रहे हैं, उन्हें पुलिस सख्ती से रास्ते में से अपने घरों में वापिस भेज रही है।
इतना ही नहीं कई जगह पर पुलिस ने घूम रहे लोगों को सड़क के बीच मुर्गा बनाकर बिठाया, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उधर, घर से दवा लेने और अन्य सामान लेने निकले लोग पुलिस कर्मचारियों के साथ उलझ गए और पुलिस वालों को यह कहते नज़र आए कि कर्फ़्यू में आख़िर वह कहां जाएं?
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार की ओर से पहले ही 31 मार्च तक पंजाब में लॉकडाऊन की घोषणा की गई है। सोमवार को लोगों ने लॉकडाऊन को बहुत ही हलके से लिए और सड़कों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लॉकडाऊन की विफलता को देखते हुए सरकार को पंजाब भर में कर्फ्यू लगाना पड़ा। पंजाब में पीड़ित मरीजों की संख्या 26 हो गई है।
सर्वाधिक 18 मामले शहीद भगत सिंह नगर जिला से संबंधित है, जिनमें से एक बलदेव सिंह की मौत हो चुकी है। अब उसका पोता भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। 5 मामले मोहाली जिला से संबंधित हैं जबकि होशियारपुर जिला के दो और अमृतसर जिला से एक मामला सामने आया है।