पंजाब में कर्फ्यू को लेकर अभी कोई फैसला नहीं, सरकार ने आनन-फानन में वापिस लिया आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:37 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज उन मीडिया रिपोर्टों को रिजैक्ट कर दिया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि सरकार ने आज कर्फ्यू को 14 से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक इस संबंध में सरकार ने कोई भी फैसला नहीं लिया है। 

उन्होंने इन सभी रिपोर्टों को अफवाह करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में अभी अंतिम फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक के बाद इस संबंध में कोई भी फैसला सरकार द्वारा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कर्फ्यू को बढ़ाने संबंधी अफवाह सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी की गई उस एडवाइजरी से पैदा हुई जोकि जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने उनके आदेशों के बाद इस एडवाइजरी को भी वापिस ले लिया। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर पंजाब में कर्फ्यू में बढ़ौतरी को लेकर अफवाहें चलती रहीं। इसके तुरन्त बाद सरकार ने अपना पक्ष जनता के सामने रखा। 

Vatika