‘पंजाब केसरी’ से विशेष बातचीत में बोले कैप्टन, हालात पर निर्भर करेगी पंजाब में कर्फ्यू की अवधि

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 09:50 AM (IST)

जालंधर(रमनदीप सिंह सोढी): 23 मार्च से पंजाब में जारी  कर्फ्यू आगे भी जारी रहेगा या 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा, लोगों में यह चिंता का विषय बना हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज ‘पंजाब केसरी’ के साथ बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि देशभर में जारी लॉकडाऊन आने वाले हालातों पर निर्भर करता है। अभी 3 अप्रैल हुई है और 11 दिन बाकी हैं। इन 11 दिनों में कैसे हालात बनते हैं उसके अनुसार ही आगे चलकर फैसला लिया जाएगा। 

वहीं देशभर में लॉकडाऊन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लगाया गया है। 21 दिन का क्वारंटाइन पीरियड सोशल डिस्टैंस के लिए लगाया गया है ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। अगर हालात ठीक होते हैं तो पंजाब में 14 अप्रैल को  कर्फ्यू खत्म हो जाएगा मगर यदि हालात और खराब होते हैं तो कर्फ्यू आगे बढ़ाया जा सकता है। लॉकडाऊन आगे बढ़ाने पर फैसला केंद्र सरकार लेगी। हमारी सरकार की पंजाब के लोगों से अपील है कि वे  कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करें ताकि इसे आगे बढ़ाने की नौबत नहीं आए।    

Vatika