पंजाब में लागू रहेगा 3 मई तक कर्फ्यू, कोई ढील नहीं दी जाएगी, सरकार ने की अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 06:29 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित 3 मई के अनुरूप कर्फ्यू लारी रखने का एलान किया है। इस बाबत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। पंजाब सरकार ने राज्य में 14 अप्रैल तक प्रभावी कर्फ्यू को 1 मई तक बढ़ा दिया था।

प्रधानमंत्री द्वारा देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने जाने के ऐलान के बाद राज्य के गृह विभाग ने पत्र जारी कर दिया। इसमें पंजाब में भी कर्फ्यू को दो दिन और 3 मई तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। इस अवधि के दौरान राज्य में पहले से जारी कर्फ्यू संबंधी हिदायतें और कोरोना से निपटने के लिए लागू किए गए सामाजिक सुरक्षा के नियम बदस्तूर लागू रहेंगे। 

Suraj Thakur