ICP पर कस्टम विभाग की चैकिंग: बौखलाया अफगानिस्तान, भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर जताया एतराज

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 09:32 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर पहले पाकिस्तानी नमक की खेप से 532 किलो हैरोइन व 52 किलो मिक्स्ड नार्कोटिक्स पकड़े जाने, उसके बाद अफगानी किशमिश के डिब्बों व जूट बैग से दिल्ली, सोनीपत व मुम्बई में 380 किलो हैरोइन पकड़े जाने के मामले के बाद कस्टम विभाग अफगानिस्तान से आने वाले ड्राईफ्रूट की 100 प्रतिशत चैकिंग कर रहा है जिससे अफगानी व भारतीय व्यापारियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है।

अफगानी व भारतीय व्यापारी तो कस्टम की इस कार्रवाई का विरोध कर ही रहे हैं, वहीं अब अफगानिस्तान की सरकार ने भी इस मामले में दखल दिया है और लिखित रूप से आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर कस्टम विभाग की कार्रवाई पर एतराज जताया है। लिखित रूप से जताए गए एतराज में अफगानिस्तान व भारत के सैंकड़ों वर्ष पुराने दोस्ताना रिश्तों का भी हवाला दिया गया है। अफगानिस्तान सरकार ने अपने पत्र में कहा है कि आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर भारतीय कस्टम अधिकारियों की तरफ से अफगानी ड्राईफ्रूट की पेटियों को फाड़ा जा रहा है। एक बार ड्राईफ्रूट की पैकिंग फट जाने से दोबारा वैसी पैकिंग नहीं होती है जिससे दोनों तरफ के व्यापारियों को करोड़ों का नुक्सान भी हो रहा है और अफगानी ड्राईफ्रूट की छवि भी मार्कीट में खराब हो रही है।

380 किलो हैरोइन के मामले में भी मास्टरमाइंड है अफगानिस्तान का हाजी व अहमद
दिल्ली, सोनीपत व मुम्बई पोर्ट पर 380 किलो हैरोइन पकड़े जाने के मामले में भी क्राइम ब्रांच ने अफगानिस्तान के हाजी व उसके दिल्ली में ड्राईफ्रूट एजैंट अहमद को मास्टरमाइंड माना है। हाजी अफगानिस्तान में होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो सका लेकिन दिल्ली में रहने वाले अफगानी अहमद व दिल्ली के लाजपत नगर के ऑटो चालक व हैरोइन की सप्लाई करने वाले तैफल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Vatika