ICP पर कस्टम विभाग ने जब्त किए सज्जीखार के 800 से ज्यादा जूट बैग्स

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:15 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर कस्टम विभाग की टीम ने पाकिस्तान से आयातित सज्जीखार की खेप को पैक किए हुए 800 से ज्यादा जूट बैग्स को जब्त कर लिया है। इन जूट बैग्स को कस्टम विभाग जमीन में दफन कर देगा। 

जानकारी के अनुसार हाल ही में कस्टम विभाग की तरफ से पाकिस्तान से आए नमक की खेप से 532 किलो हैरोइन व 52 किलो मिक्सड नार्कोक्टिस पकड़े जाने के बाद दिल्ली क्राम ब्रांच ने दिल्ली व सोनीपत से 380 किलो हैरोइन की खेप को जब्त किया था। इस खेप का कुछ भाग जूट बैग्स में अति आधुनिक तरीके से छिपाया गया था, जिसको ट्रेस कर पाना क्राइम ब्रांच के लिए भी आसान नहीं था। 

जूट बैग्स को जब पानी में भिगोकर सुखाया जाता था तो सूखने के बाद उसमें से हैरोइन का सफेद पदार्थ निकलना शुरू हो जाता था। यही कारण है कि कस्टम विभाग की टीम ने आई.सी.पी. अटारी पर डंप पड़े सज्जीखार के जूट बैग्स को जब्त कर लिया है ताकि किसी भी प्रकार की हैरोइन तस्करी की संभावना खत्म हो जाए। स"ाीखार को पापड़ बनाने के काम में स्वाद को क्रिस्पी बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। 

Vatika