PSPCL के रिटा. कर्मचारी से साइबर ठगी, शातिरों ने ऐसे लगाया लाखों का चूना
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 11:49 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): श्री मुक्तसर साहिब के बिजली बोर्ड विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी के साथ करीब 9 लाख रुपए की साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बिजली बोर्ड से सेवा मुक्त कर्मचारी अश्विनी बेदी ने भरे मन से अपनी दर्दभरी कहानी बयान करते हुए बताया कि गत 18 अगस्त को जब वह अपने घर बैठा खाना खा रहे थे तो उनके मोबाइल फोन पर बैंक का एक मैसेज आया। मैसेज पढ़ने पर पता चला कि उसके पंजाब नैशनल बैंक में स्थित सेविंग खाते से 5000 रुपए कट गए हैं।
उन्होंने तुरंत ही संबंधित बैंक की शाखा में जाकर बैंक अधिकारियों को सूचना दी कि उनकी मर्जी के बिना ही उनके खाते से 5000 रुपए कट गए हैं। बैंक अधिकारियों ने उसकी बातचीत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके बैंक खाते को फ्रीज कर दिया। दूसरी तरफ पीड़ित ने बैंक में पहले से ही करीब 9 लाख रुपए की एफ.डी. भी करवाई हुई थी। उक्त घटना के बाद अगले दिन साइबर ठगों ने उनकी एफ.डी. पर लोन करवाकर पूरे पैसे निकलवा लिए।
अश्विनी कुमार ने बताया कि यह रकम करीब 8 लाख 92 हजार रुपए बनती है। जब वह अपनी एफ.डी. के पैसे निकलवाने के लिए अगले दिन बैंक गए तो बैंक अधिकारियों ने उल्टा पीड़ित को कहा कि आप किश्तें भरने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि आपने तो एफ.डी. पर लोन करवा लिया है। बैंक अधिकारियों के मुंह से यह बात सुनकर पीड़ित अश्विनी कुमार हक्का-बक्का रह गया। आखिरकार साइबर ठगी से पीड़ित द्वारा इस पूरी घटना के बारे में साइबर सैल को सूचना दी गई।