Cyber Alert: ऐसे बुरा फंसा परिवार... गंवा लिए 1 करोड़ 95 लाख, चौंका देगा मामला

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:51 PM (IST)

मोगा (आजाद) : साइबर अपराधियों द्वारा महिला और उसके परिवार से करोड़ों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मोगा जिले के गांव की एक महिला को साइबर अपराधियों द्वारा 3 माह तक अपने जाल में फंसाकर उसे डरा-धमकाकर एक करोड़ 95 लाख हड़पने का मामला सामने आया है। 

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में मनप्रीत कौर ने कहा कि वह घरेलू काम करती है। मुझे 9 सितम्बर 2025 को मोबाइल फोन पर किसी ने सूचित किया कि तुम्हारी 25 लाख 75 हजार रुपए की लाटरी निकली है और साथ ही कहा कि तुम पहले 14 हजार रुपए हमारे खाते में भेजो, फिर हम तुम्हें लाटरी का चैक देंगे, जिनके कहने पर मैंने अपने बैंक ऑफ इंडिया के खाते से गूगल पे के माध्यम से 9 सितम्बर से 19 अक्तूबर 2025 तक उनके बार-बार कहने पर 7 लाख 89 हजार 799 रुपए भेज दिए।

इसके बाद मुझे कहा कि तुम्हारी गाड़ी निकली है, जिसका फैंसी नंबर तथा अन्य दस्तावेज बनाने के लिए पैसे भेज दो, जिस पर मैंने उन्हें फिर पैसे भेज दिए। इसके बाद मुझे किसी ने फोन पर कहा कि मैं एस.पी. बात कर रहा हूं और उसने मुझे बहुत डराया धमकाया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और हमने तुम्हें गिरफ्तार करना है, जिस पर मैं तथा मेरा सारा परिवार डर गया और उनके जाल में ऐसा फंसे कि हमने अलग-अलग तारीखों में 3 माह के अंदर-अंदर 15 नवम्बर 2025 तक 1 करोड़ 95 लाख 799 रुपए उनके द्वारा बताए गए कई अलग-अलग बैंक खातों में भेजे।

आखिर हमें पता चल गया कि हमारे साथ किसी ने हमें जाल में फंसाकर धोखाधड़ी की है। हमने उक्त नंबरों पर जिन से मोबाइल फोन आ रहे थे, बात करने का प्रयास किया, लेकिन सभी के मोबाइल फोन बंद आ रहे थे। इस तरह हमें एहसास हो गया कि अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। जिस पर हमने पुलिस को शिकायत पत्र दिया। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच थाना साइबर क्राइम मोगा सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविन्द्र सिंह को करने का आदेश दिया। जांच अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मोबाइल फोनों की जांच की और पता चला, तो उक्त महिला को साइबर अपराधियों द्वारा डिजीटल बंधक बनाकर लूटा है।

थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसविन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वह उनको काबू करने का प्रयास कर रहे हैं और जिन-जिन बैंक खातों में पीड़ित महिला द्वारा पैसे भेजे गए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है, जल्दी ही उक्त मामले का सुराग मिल जाने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News