युवती की सूझबूझ से साइबर अपराधियों के मंसूबे नाकाम, ठगों को ऐसे दिया झटका
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:45 PM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): हाल के दिनों में अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर अपराधी अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं, जो रोज किसी न किसी व्यक्ति को झांसे में लेकर सूचना तकनीक का गलत इस्तेमाल कर लूटपाट कर रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल गुरदासपुर की एक पढ़ी-लिखी लड़की का मोबाइल फोन हैक होने से सामने आई है।
उक्त लड़की का नाम मीनाक्षी है, जो पोस्ट ग्रेजुएट है और एक उच्च पद पर कार्यरत है। मीनाक्षी ने बताया कि उसने अपने एयरटैल नंबर का रिचार्ज करवाया था, लेकिन गलती से गलत नंबर डाल देने के कारण किसी और का मोबाइल नंबर रिचार्ज हो गया। इसके बाद उसने एयरटैल की आधिकारिक एप पर जाकर रिफंड के लिए रिक्वेस्ट की थी।
कुछ दिनों बाद उसे एक फोन आया, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एयरटैल से बोल रहा है और उसकी रिफंड रिक्वैस्ट के संबंध में बात करना चाहता है। बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने मीनाक्षी से उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा और एक लिंक भेजा। उसने कहा कि इसी लिंक के जरिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी। फोन पर उसने मीनाक्षी से मोबाइल की कई सैटिंग्स बदलवाईं और लिंक डाउनलोड करवाया।
मीनाक्षी ने बताया कि जैसे ही उसने लिंक डाउनलोड किया, उसके कुछ ही सैकेंडों में फोन पर उसका नियंत्रण खत्म हो गया। ऐसा लग रहा था कि कोई और उसका मोबाइल चला रहा है। सामने से फोन करने वाला व्यक्ति लगातार उसे ‘फोन पे’ एप खोलकर बैलेंस चैक करने के लिए कह रहा था लेकिन मीनाक्षी ने समझदारी दिखाते हुए ‘फोन पे’ खोलने की बजाय बैंक की अपनी एप पर जाकर बैलेंस देखा। जब उसने देखा कि कोई रिफंड नहीं आया है और फिर भी व्यक्ति लगातार ‘फोन पे’ खोलने का दबाव डाल रहा है, तब उसे शक हो गया कि उसका फोन हैक हो चुका है।
इस दौरान मोबाइल की स्क्रीन पूरी तरह काली हो गई और सिर्फ हैकर की आवाज सुनाई दे रही थी। मीनाक्षी ने बताया कि उसके फोन पर हैकर ने 10 हजार रुपए और कुछ अन्य ट्रांजैक्शन करने की कोशिश की, लेकिन उसने तुरंत अपना पैसा अपनी मां के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत की।
साइबर थाने की प्रभारी इंस्पैक्टर अमनदीप कौर ने बताया कि ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक या संदेश को न खोलें और किसी अनधिकृत वैबसाइट से कोई एप डाउनलोड न करें। उन्होंने कहा कि हैकरों के पास लोगों के फोन हैक करने और ठगी करने के कई तरीके होते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी तरह की ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

