‘साइकिल फॉर चेंज’ के जरिए लुधियानवीयों को फिटनेस का सन्देश देगा नगर निगम

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 10:48 PM (IST)

- 31 को 6:30 बजे गुरु नानक स्टेडियम से रवाना होगी साइकिल रैली
लुधियाना (विक्की) : कोविड-19 कोरोना महामारी के उपरांत शहर वासियों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के साथ-साथ वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लुधियाना प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को ‘साइकल फॉर चेंज‘ नामक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल ने बताया कि हम पिछले लगभग 8 महीने से कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं।  लोगों को स्वस्थ रखने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा यह विशेष प्रयास किया गया है। कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से यह रैली निकाली जा रही है। साइकिल रैली को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से साइक्लिंग ग्रुप तथा उन लोगों के साथ संपर्क साधा जा रहा है, जिन्हें साइकिल चलाने का शौंक है। जिन लोगों के पास अपना साइकिल है, उनके लिए साइकिल रैली में हिस्सा लेने का खुला निमंत्रण है।   सभरवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हम सब यह भली-भांति जान चुके हैं कि स्वस्थ रहते हुए ही हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं। इसलिए हमें ऐसे इवेंट्स में  बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि साइकिल से जहां हम चुस्त-दुरुस्त रहते है वही वातावरण भी शुद्ध होता है और सड़कों पर ट्रैफिक  भी कम होती है। 

 

ये होगा रैली का रूट
साइकिल रैली के रूट के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह साइकिल रैली सुबह 6:30 बजे गुरु नानक स्टेडियम से शुरू होकर रानी झांसी रोड, घुमार मंडी, आरती चौक से होते हुए एमबीडी मॉल पर जाकर संपन्न होगी। उन्होंने शहर वासियों को इस रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

 

Aacharya Kamal Nandlal