झुग्गियों में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, कई परिवार हुए बेघर

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 05:43 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(पवन तनेजा,ऋणी): सच्चदेवा गैस एजेंसी वाली गली में रेलवे लाईनों के निकट मौजूद झुग्गि-झोपड़ियों में अचानक आग लगने व इस दौरान 3 सिलेंडरों के फटने से कई झुग्गियों के जलकर राख होने का मामला सामने आया है। आग इतनी भयानक थी कि वहां मौजूद सभी झुग्गियां इसके लपेटे में आ गई। घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: तबादले से भड़के शिक्षकों ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया तमाशा



आग की सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवारो का कहना है कि सुबह 11 बजे अचानक झुग्गियों में आग लग गई। 3 सिलेंडरों के फटने के कारण यह आग और भी भयानक हो गई। जिसके कारण सभी झुग्गियों में आग लग गई। परिवारों का कहना है कि आग के कारण उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया है। झुग्गियों में रहने वाले सभी परिवार बेघर हो चुके है।

यह भी पढ़ें:पंजाब में Lockdown की आशंका, बड़ी संख्या में घर जाने लगे इन राज्यों के लोग

मौके पर पहुंच पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। वहीं नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान हरपाल सिंह बेदी ने प्रशासन से पीड़ित परिवारो के लिए मुआवजे की मांग की है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

prince