डी.सी. के नगर निगम व नगर कौंसिलों के अधिकारियों को निर्देश, जानें क्या है orders
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 08:00 PM (IST)

सनौर (मनदीप जोसन) : जिला प्रशासन द्वारा सरकारी कामकाज को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने मासिक मीटिंग दौरान नगर कौंसिलों, नगर पंचायतों और नगर निगमों के दफतरी कार्यों, टैक्स वसूली और लोक भलाई से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना हर विभाग की जिम्मेदारी है। इस मौके उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर नवरीत कौर सेखों भी मौजूद थीं।
डिप्टी कमिश्नर ने पब्लिक हितों के लिए ऑनलाइन कार्य जैसे नक्शे पास करना आदि मियाद के अंदर करने के आदेश जारी किए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम और नगर कौंसिलों को अपनी आमदनी में वृद्धि करने के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) स्कीम के अधीन अधिक से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की कलेक्शन करने के निर्देश भी दिए।