डी.सी., एस.एस.पी. ने करवाया डोप टैस्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 11:14 PM (IST)

मानसा(जस्सल): पंजाब सरकार की तरफ से नशों के खात्मे के लिए चलाई मुहिम के तहत डोप टैस्ट करवाने में प्रशासनिक आधिकारियों डिप्टी कमिश्नर बलविंदर सिंह धालीवाल, एसएसपी परमबीर सिंह परमार के अलावा राजनैतिक तौर पर पूर्व विधायक मंगत राय बांसल ने पहल की है। इस मौके बोलते डीसी धालीवाल व एसएसपी परमार ने कहा कि आज वह विशेष तौर पर डोप टैस्ट करवाने आए हैं जिससे अन्य को भी प्रेरणा मिल सके। 

सिविल सर्जन मानसा डा. लाल चंद ठुकराल ने कहा कि डोप टैस्ट में अलग-अलग तरह के नशे जैसे अफीम, गांजा ऐसे अन्य काफी नशों का खुलासा हो जाता है। इस दौरान उनकी तरफ से खुद भी डोप टैस्ट करवाया गया। 

दूसरे तरफ पूर्व विधायक मंगत राय बांसल ने खुद अपना डोप टेस्ट करवाकर पहल की। उन्होंने कहा कि बिना पक्षपात और बिना सोचे सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं को यह टैस्ट करवाना चाहिए, जिससे इससे समाज में अच्छा संदेश मिलेगा। इस मौके डी.एस.पी. करनवीर सिंह, एस.डी.एम. मानसा अभिजीत कपलिश, सहायक सिविल सर्जन डा. सुरिन्दर सिंह, डा. रणजीत सिंह राय, थाना सिटी 1 प्रमुख परमजीत सिंह संधू, थाना सिटी 2 प्रमुख जसवीर सिंह के अलावा पुलिस और सेहत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Punjab Kesari