डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता कभी भी ‘होम क्वारंटाइन’ में नहीं रहे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 10:21 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता कभी भी कोरोना वायरस को लेकर 'होम क्वारंटाइन' में नहीं रहे। इसलिए उनके 'होम क्वारंटाइन' के आज खत्म होने की संभावना ही पैदा नहीं होती। जिक्रयोग्य है कि 1-2 इलेक्ट्रानिक चैनलों में यह प्रसारित हुआ था कि डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता 'होम क्वारंटाइन' में हैं।

डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता द्वारा जारी मैमोरंडम अनुसार उनकी बेटी 16 मार्च को विदेश से लौटी थी। बेटी में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण मौजूद नहीं था लेकिन फिर भी उसने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पूरी तरह 'होम क्वारंटाइन' में रखा। उनकी बेटी के 14 दिनों के 'होम क्वारंटाइन' का समय कल पूरा हो गया था और इस दौरान उसमें कोई भी लक्षण पैदा नहीं मिले। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल अनुसार डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता की बेटी ने क्वारंटाइन के दौरान घर में पूरी तरह से क्वारंटाइन प्रोटोकॉल की पालना की।

Edited By

Sunita sarangal