डी मार्ट व ढिल्लों ग्रुप ने मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में दिए 5.05 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:36 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के डी-मार्ट और ढिल्लों ग्रुप ने मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 5.05 करोड़ रुपए दान किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, करन ढिल्लों और कंवर ढिल्लों ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को मिलकर चैक भेंट किया। प्रदेश सरकार की ओर से इस राहत कोष को स्थापित करने का ऐलान ने 24 मार्च को किया गया था ताकि इस कोष में आने वाली राशि जरूरतमंदों, गरीबों की मदद के लिए इस्तेमाल की जा सके। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों, कॉरपोरेटों को खुले दिल से दान करने की अपील की थी। 



कैप्टन ने कहा कि ढिल्लों ने सच्चे पंजाबी होने का धर्म निभाते हुए पूरी पंजाबियत की मदद के लिए योगदान दिया है। संकट की घड़ी में हम सभी को मिलकर इसका सामना करना चाहिए और जरूरतमंदों, गरीबों के साथ इस जंग में आगे आकर काम कर रहे व्यक्तियों की मदद और राहत के लिए काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ढिल्लों ने हमेशा ही पंजाब के हितों के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। आतंकवाद के समय जब पंजाब में निवेश और उद्योग घट गए थे तो ढिल्लों ग्रुप ने संगरूर में पैपसीको स्थापित करके बड़ा योगदान दिया था जो आज भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में हर संभव प्रयास कर रही है।

Mohit