सिविल लाइन क्लब के मामले में दादूवाल को जमानत, अभी रहेंगे जेल में

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:28 AM (IST)

बठिंडा(विजय): सिविल लाइन क्लब बठिंडा में चल रहे विवाद को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने शांतिभंग का खतरा महसूस करते हुए संत बलजीत सिंह दादूवाल को गिरफ्तार कर एस.डी.एम. के समक्ष पेश किया था, जहां उन्हें 23 अक्तूबर तक जेल भेज दिया था।

तलवंडी साबो एस.डी.एम. की अदालत ने दादूवाल सहित उनके सेवादारों की जमानत स्वीकार कर ली थी, लेकिन एक अन्य मामले में दादूवाल को पुलिस ने प्रोडक्शन वरंट पर लिया है। जानकारी के अनुसार कपूरथला जेल में बंद दादूवाल से मोबाइल फोन बरामद हुआ था जिस पर वहां की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन पर एक अन्य मामला दर्ज किया था।

20 अक्तूबर को दादूवाल व उनके 4 साथियों की बैरक में तलाशी दौरान मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इस संबंधी कपूरथला थाने में दादूवाल व उनके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वहां इस मामले में उनकी गिरफ्तारी कर ली और वीरवार को उन्हें कपूरथला न्यायलय में पेश किया जाएगा। देखना यह है कि कपूरथला अदालत उन्हें जमानत देती है या अभी उन्हें और जेल में रहना पड़ेगा।

Vatika