घरेलू एकांतवास में मरीजों की रोजाना टैली मॉनिटरिंग आज से

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 09:28 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब में घरेलू एकांतवास अधीन बिना लक्षणों वाले और हल्के लक्षण वाले कोविड मरीजों की कड़ी निगरानी शुक्रवार से शुरू की जाएगी।  सरकारी प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री अमरेंद्र द्वारा की गई कोविड वीडियो समीक्षा के उपरांत यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने  बताया कि इस मंतव्य के लिए हैल्थ विस्टा प्रा. लि. की सेवाएं ली गई हैं। उनके पेशेवर स्वास्थ्य देखभाल टैलीकॉलर रोजाना 10 से कम दिनों के लिए घरेलू एकांतवास अधीन मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे। 

घरेलू एकांतवास अधीन मरीजों की जांच रोजाना फोन नंबर 01206679850, 08068972066 और 04068118722 द्वारा की जाएगी। घरेलू एकांतवास अधीन इच्छुक मरीजों के लिए वीडियो कॉल द्वारा डाक्टरी परामर्श का प्रबंध किया जाएगा।ऑक्सीजन का वितरण यकीनी बनाने के लिए टास्क फोर्स गठित: कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई और वितरण को यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य और जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है।  इसके अलावा राज्य के 3 सरकारी मैडीकल कालेजों और अस्पतालों में ऑक्सीजन के उत्पादन और स्टोरेज टैंक स्थापित करने और सिविल अस्पताल जालंधर व लुधियाना में ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए टैंडर जारी करने की तैयारी है। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के सचिव डी.के. तिवारी ने  बताया कि अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट के सरकारी मैडीकल कालेजों में लिक्विड मैडीकल ऑक्सीजन के उत्पादन और भंडारण सुविधा के लिए 9.92 करोड़ रुपए की जरूरत है जिसके लिए टैंडर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News