कैप्टन को हजम नहीं हो रही करतारपुर कॉरीडोर के लिए सिद्धू की प्रशंसा : दल खालसा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): दल खालसा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की टिप्पणी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि हिंदुत्वी शक्तियों ने कैप्टन को अपनी कठपुतली बना लिया है। दिल्ली ने उनका कंधा प्रयोग कर करतारपुर कॉरीडोर में अड़चन खड़ी करने का खेल शुरू कर दिया है। 

दल खालसा के प्रवक्ता कंवरपाल सिंह ने कहा कि कॉरीडोर में निभाई सकारात्मक भूमिका के कारण कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की राष्ट्र में हो रही प्रशंसा कैप्टन को हजम नहीं हो रही है।  दिल्ली के साजिशी खेल का मोहरा बन रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के केंद्रीय शासकों की जी-हजूरी प्रकाश सिंह बादल करते थे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, जिन्होंने कॉरीडोर की तुलना बॢलन दीवार से की और मुख्यमंत्री राजनीतिक तौर पर अनजान हैं तो फिर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमरेंद्र की बात मान ली जाए तो फिर 2001 से कॉरीडोर की प्रार्थना भी आई.एस.आई. के इशारे पर ही सिख करते आ रहे हैं। 

 

swetha