दल खालसा ने की पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल को पंथ से निष्कासित करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 06:16 PM (IST)

बठिंडा (विजय): दल खालसा ने श्री राम मंदिर के भूमि पूजन समागम में शामिल होने वाले पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह को पंथ से छेकने की मांग की है। दल खालसा की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से इस मामले में तुरंत कदम उठाने की अपील की गई है। दल खालसा के उपाध्यक्ष बाबा हरदीप सिह महिराज, केंद्री वर्किंग कमेटी सदस्य भाई गुरविंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष भाई सुरिंद्र सिंह नथाना, महासचिव भाई बलकरण सिंह व अन्य नेताओं ने कहा कि सिख कौम के विरोध के बावजूद पूर्व जत्थेदार ने समागम में शिरकत की व पंथ विरोधी होने का सबूत दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व जत्थेदार की इस कार्रवाई से समूचे पंथ को गुलामी का अहसास हुआ है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व जत्थेदार कौम को बताएं कि वह किस हैसियत से समागम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। उन्होने कहा कि सिख कौम ने उक्त समागमों में न जाकर ये बताया है कि वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब की धारणा में ही विश्वास रखते हैं लेकिन पूर्व जत्थेदार के जाने से पूरी सिख कौम का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य धर्म के समागम में शिरकत करने के विरोध में नही है लेकिन मस्जिद को तोड़कर मंदिर का निर्माण करने से वह इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांग की कि सिख कौम की भावनाओं को समझते हुए पूर्व जत्थेदार को पंथ से बाहर किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News