फगवाड़ा के बाद जालंधर में दलित समाज का जमावड़ा,सरकार खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 03:29 PM (IST)

जालंधर(सोनू/ठाकुर/मृदुल):फगवाड़ा के बाद आज जालंधर में भी दलित समाज ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की । सरकार का पुतला फूंक उन्होंने नारबाजी करते उन्होंने सरकार को दलित विरोधी बताया। प्रदर्शन के चलते एहितयात बरतते हुए पुलिस ने खुद ज्योति चौक से कंपनी बाग चौक तक दुकानें कुछ समय के लिए बंद करवा दीं। चौक में काफी हंगामा हुआ,बीजेपी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसके बाद धरनाकारी वहां से चले गए। यूनियन के नेता चंदन ग्रेवाल ने कहा कि फगवाड़ा हिंसा में घायल हुआ दलित समाज का व्यक्ति गंभीर हालत में है अगर उसे कुछ हो जाता है तो परिवार को 50 लाख रुपए तथा सरकारी नौकरी दी जाए। इतना ही नहीं इस दौरान शिव सेना का झंडा भी फूंका गया।
 

 
 

Punjab Kesari