जानें, हाईकोर्ट से रैली की मंजूरी मिलने पर क्या बोले दलजीत चीमा

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 01:31 PM (IST)

चंडीगढ़ः अकाली दल को हार्इकोर्ट में रैली की मंजूरी देने पर पूर्व मंत्री दलजीत चीमा ने पंजाब और हरियाणा हार्इकोर्ट का धन्यवाद किया है। चीमा ने कहा कि अदालत ने राज्य सरकार और राज्य पुलिस को इस रैली दौरान हर तरह की सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो पूरी कोशिश की थी अकालियों की यह रैली ना हो पर अदालत ने अपना फैसला सुनाकर साबित कर दिया कि लोकतंत्र को खतरे में नहीं डाला जाएगा। 

चीमा ने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों से पहले ही कांग्रेस ने हार मान ली है और बौखला गर्इ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अकाली दल की पार्टी पर प्रशासन द्वारा रोक लगाना गैर संवैधानिक था क्योंकि चुनावों से पहले प्रचार करने का हक हर पार्टी का होता है।  

Vatika