महिला से मारपीट पर बोले चीमा,कांग्रेस के राज में पंजाब की अमन शांति हुई भंग

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 09:33 PM (IST)

रोपड़ः श्री मुक्तसर साहिब में कांग्रेसी कौंसलर के भाई तथा अन्य लोगों द्वारा सरेआम महिला से की गई मारपीट पर पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार के राज में पंजाब में अमन शांति की स्थिति पूरी तरह खराब हो चुकी है। वहीं विरोधी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को 'आप' में शामिल होने के निमंत्रण पर अकाली नेता ने कहा कि सभी को पता है कि आप और कांग्रेस एक है। हरपाल चीमा अब ऐसे ही ड्रामा कर रहे हैं।

उन्होंने आप के बाकी बचे विधायकों को भी कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी। पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा द्वारा मनीष तिवारी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अधिक खर्च किए जाने  संबंधी चुनाव आयोग में की गई शिकायत पर बोलते हुए चीमा ने कहा कि जो शिकायत की गई है,वह तथ्यों के आधार पर की गई है। नियमों के अनुसार कोई भी उम्मीदवार 70 लाख से अधिक चुनाव प्रचार में खर्च नहीं कर सकता । पर तिवारी चंदूमाजरा को इसका जवाब नहीं देना चाहते। अब वह चुनाव कमिश्न को जवाब देंगे।

swetha