सिद्धू को इमरान के समागम में नहीं था जाना चाहिए : चीमा (Watch Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (मनमोहन): देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अकाली नेता दलजीत चीमा ने स्थानीय निकाय एवं टूरिज्म व सभ्याचारक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सवालों के घेरे में लिया है। 

अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत चीमा का कहना है कि आज पूरा देश वाजपेयी जी के निधन कारण शोक में डूबा हुआ है लेकिन सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में जा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कुछ ऐसा होता है तो पूरे देश में 7 दिनों का शोक होता है और कोई भी समारोह देश में नहीं होता। 

यहां तक कि भारतीय एम्बेसी और हाई कमीशन में भी तिरंगा झुकाया जाता है और अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर का डिनर भी रद्द किया जाता है।  चीमा ने कहा कि ऐसे में कानूनन पद पर होने के चलते नवजोत सिद्धू को वहां नहीं जाना चाहिए था लेकिन यह उनका निजी फ़ैसला है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता को यह समझ आ जाएगी कि नवजोत सिद्धू का असली चेहरा क्या है। 

Vatika