शब्दोंं में बयां नहीं किया जा सकता नौजवानों पर कैप्टन सरकार का जुल्म : दलजीत चीमा

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 09:54 AM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): 1984 के कत्लेआम के दोषियों के आका को खुश करने के लिए जो जुल्म पंजाब के बेकसूर नौजवानों पर पंजाब की कैप्टन अमेरन्द्र सिंह सरकार कर रही है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। ये विचार पूर्व मंत्री व शिअद (ब) के नेता दलजीत सिंह चीमा ने जिला कचहरी में विशेष तौर पर उपस्थित होने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में व्यक्त किए।

दलजीत चीमा ने कहा कि 34 साल तक कांग्रेस सरकार ने सज्जन कुमार से इस्तीफा तक नहीं लिया था, जब मानननीय अदालत द्वारा उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई, तब कांग्रेस ने सज्जन कुमार से इस्तीफा लिया। इन नौजवानों ने कौन-सा इतना बड़ा जुल्म किया था कि जो कुछ ही घंटों में इन्हें पकड़कर मुकद्दमा दर्जा कर जेल में पूरी रात इनसे दुव्र्यवहार किया गया और कांग्रेसी मंत्रियों ने इनकी वीडियो बनाकर दिल्ली में राहुल गांधी को भेजकर साबित किया कि हमने अपना बदला ले लिया है। इस सारी घटना की शिअद ङ्क्षनदा करता है। दोनों नौजवानों को इन्साफ दिलाने के लिए अगर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा तो अकाली दल पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर रणजीत सिंह ढिल्लों, मनप्रीत सिंह बंटी, परमिन्द्र सिंह बराड़, जसबीर सिंह दुआ व अन्य भी उपस्थित थे।

Vatika