सतलुज पर मंडराया खतरा, कभी भी टूट सकता है बांध, लोगों ने ठीकरी पहरा लगाया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 10:55 PM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी):- आज देर रात करीब 8 बजे, बलाचौर तहसील के बेट क्षेत्र के सतलुज नदी से सटे औलियापुर और धंगरपुर गाँवों के लोगों को यह डर सताने लगा कि नदी पर बना बाँध कभी भी टूट सकता है। इसलिए, गाँव वालों ने यह बंदोबस्त किया कि सभी गाँव वाले जागते रहें क्योंकि बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पूछे जाने पर, औलियापुर गाँव के डॉक्टर धंगरपुर और उनके साथियों ने बताया कि हालाँकि सुबह से पानी कम होता दिख रहा था, लेकिन बाँध की स्थिति चिंताजनक थी, जिसके लिए रात में निगरानी रखी जा रही थी, यह कहते हुए कि रात बिताई जाएगी। उन्होंने इस संबंध में पंजाब केसरी को देर रात की निगरानी की एक तस्वीर भी भेजी।

इसी प्रकार, गाँव धैगडपुर के राष्ट्रीय किसान यूनियन राहों हलका अध्यक्ष जोगिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हालाँकि हमारा गाँव औलियापुर से दूर है, लेकिन हमारे गाँव के पास नदी के पानी से लगभग एक किलोमीटर लंबा बाँध कटाव कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बांध के ऊपर और नीचे की तरफ पानी के तेज बहाव ने बांध की रोकों को खोरना  शुरू कर दिया है, जिससे बांध कभी भी टूट सकता है। इस बारे में बात करते हुए औलियापुर के गुलजार सिंह, मोहन लाल लेख राज, परमजीत कौर और किसान नेता जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस समय कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी खतरनाक हालात वाले गांवों में या बांध के आसपास नहीं है, जबकि करीब एक किलोमीटर लंबे बांध की हालत चिंताजनक है। किसान नेता ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी दिन-रात चक्कर काटते रहे, लेकिन कोई उचित प्रबंध नहीं किए। ग्रामीणों ने कहा कि 1988 में भी यही हालात थे, जो आज हैं। अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो नवांशहर के पूरे बेट क्षेत्र और आसपास के गांवों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है। खबर लिखे जाने तक रात 9:15 बजे ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए थे और ठीकरी पहरा दे रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News