टांडा में फैला डेंगू का खतरा,  प्रशासन नहीं दे रहा इस तरफ ध्यान

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 11:38 AM (IST)

टाडा उड़मुड़ (जसविंदर):  टांडा और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से डेंगू का प्रकोप बना हुआ है, लेकिन इन सबके बावजूद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम विभाग इस पर काबू पाने में बुरी तरह विफल रहा है।

अगर बीते दिनों की बात की जाए तो प्राइवेट व सरकारी अस्पताल डेंगू से पीड़ित लोगों से भरा हुआ है। पिछली हुई बारिश के दौरन फैले मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया है। इससे टांडा क्षेत्र में हजारों लोगों में डेंगू फैल गया। मरीजो का अस्पताल व घरों में इलाज चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक डेंगू के मरीजों को इलाज में 10 से 12 दिन लगते हैं और कई मरीजों को सेल की कमी के चलते बड़े अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। 

आम जनता का कहना है कि अगर स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम विभाग ने टांडा कस्बे या टांडा गांवों में मच्छरों के प्रसार के खिलाफ दवा या मिट्टी के तेल का छिड़काव किया होता तो लोगों को इस बीमारी के फैलने से बचाया जा सकता था। प्रशासन अभी भी किसी बड़ी असुखद घटना को अंजाम देने की अलगाव में लग रहा है। डाक्टरों ने बताया कि इस डेंगू की बीमारी के कारण पीड़ित व्यक्ति इतना कमजोर हो जाता है कि उसको चलने में भी काफी तकलीफ होती है। टांडा क्षेत्र में किए गए सर्वे अनुसार हर घर में एक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित अपना इलाज करवा रहा है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Writer

Sunita sarangal