बॉर्डर पर ड्रोन का बढ़ रहा खतरा, स्मॉग के कारण विजीबिलिटी कम

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 11:11 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): किसानों की तरफ से जलाई जा रही पराली जहां वातावरण को प्रदूषित कर रही है, वहीं बी.एस.एफ. सहित अन्य सुरक्षा एजैंसियों के लिए भी इन दिनों सिरदर्द बनी हुई है। पराली के धुएं व धूल के कारण बॉर्डर फैंसिंग व सीमावर्ती इलाकों के अलावा शहरी इलाकों में स्मॉग बन गई है जिससे विजीबिलिटी काफी कम हो गई है। नैशनल हाईवे व अन्य मार्गों के अलावा सीमावर्ती इलाकों में तो स्मॉग के कारण आसमान में साफ देख पाना काफी मुश्किल हो गया है जो पाकिस्तानी ड्रोन के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्मॉग के कारण रात को या फिर सुबह 4 बजे के आसपास ड्रोन को देख पाना आसान नहीं है, जबकि साफ आसमान में भी ड्रोन को 300 मीटर की ऊंचाई पर देख पाना आसान नहीं रहता है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तानी एजैंसियों की तरफ से बॉर्डर पर संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं और कोई बड़ी खेप भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : चीमा ने सुखबीर बादल पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछे सवाल

टिफिन बम व ग्रेनेड मिलने के बाद हालात और ज्यादा संवेदनशील
हैरोइन की खेप भेजने के साथ-साथ पिछले कई महीनों से पाकिस्तानी खुफिया एजैंसियां टिफिन बम व ग्रेनेड भी भेज चुकी हैं जो सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले कुछ लोगों की सूझबूझ से पकड़े जा चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान की इन गतिविधियों से यह साबित हो चुका है कि वह पंजाब का माहौल खराब करने के लगातार प्रयास कर रहा है। ऐसे में पराली की स्मॉग तस्करों व आतंकवादियों को ड्रोन से हथियार व हैरोइन फैंकने में सुरक्षा प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें : कृषि कानून रद्द करने की घोषणा पर क्या बोले कैप्टन अमरिंदर

300 के आसपास पहुंच चुका है अमृतसर का ए.क्यू.आई.
पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस समय अमृतसर जिले का ए.क्यू.आई. 300 के आसपास पहुंच चुका है। कुछ इलाकों में जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं और जहां कूड़े का डंप भी है वहां ए.क्यू.आई. इससे भी ज्यादा दर्ज किया गया है, जबकि दीपावली के दूसरे दिन भी इतना ए.क्यू.आई. नहीं था जितना अब हो गया है। इसके पीछे बड़ा कारण यही है कि जिले में धान की पराली को लगातार आग लगाई जा रही है और इसका असर 3-4 दिन के बाद देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें : 5 मंत्रियों सहित 12 श्रद्धालू श्री करतारपुर साहिब में होंगे नतमस्तक

बी.एस.एफ. के 50 किलोमीटर के दायरे में अधिकारियों की खामोशी
केन्द्र सरकार की तरफ से बी.एस.एफ. का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाया जा चुका है। इस संबंध में बी.एस.एफ. की पंजाब फ्रंटियर की तरफ से बाकायदा प्रैस कांफ्रैंस करके जानकारी भी दी चुकी है, लेकिन बी.एस.एफ. इस दायरे में कैसे काम करेगी इस बारे में सभी अधिकारियों की तरफ से खामोशी ही रखी जा रही है और कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News