पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, खतरनाक गिरोह भारी संख्या में हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 11:44 AM (IST)

खन्ना : एस.एस.पी अमनीत कौंडल खन्ना की रहनुमाई में एस.पी.आई. डा. प्रज्ञा जैन के दिशा-निर्देश अनुसार बुरे अनसरों को काबू करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम अधीन डी.एस.पी.डी. पवनजीत, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, इंचार्ज नार्कोटिक सैल-1 इंस्पेक्टर जगजीवन राम समेत थाना सिटी खन्ना, सदर खन्ना और सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना की पुलिस पार्टी ने 02 मुकदमों में कुल 05 मुलजिमों को गिरफ्तार करके उनके पास से 8 असले बरामद किए और 2 मुलजिम मौके से फरार होने के कारण उनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

एस.पी. डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि 1 दिसंबर को थाना सिटी खन्ना की पुलिस पार्टी शकी पुरुषों की चैकिंग के सम्बन्ध में फोकल प्वांइट खन्ना में मौजूद थी तो सर्विस रोड पर 2 नौजवान पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस पार्टी ने इन व्यक्तियों को शक के आधार पर रोक कर नाम पता पूछा, जिन्होंने अपना नाम गुरलाल सिंह उर्फ साजन पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव होठियां, वेरोवाल, तरणतारण और मनदीप सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी जंडियाला, पट्टी, तरनतारन बताया। गुरलाल सिंह उर्फ साजन के बैग की तलाशी करने पर इसमें से 2 देसी पिस्टल. 32 बोर समेत मैगजीन, 2 फालतू मैगजीन 32 बोर बरामद हुए। मनदीप सिंह उक्त के बैग की तलाशी करने पर इसमें से 2 देसी पिस्टल समेत मैगजीन बरामद होने पर थाना सिटी में दर्ज करके आगे वाली तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।

इसी तरह 2 दिसम्बर को थाना सदर खन्ना की पुलिस पार्टी शकी पुरूषों की चैकिंग के सम्बन्ध में टी-प्वांइट महन्दीपुर सर्विस रोड नाकाबंदी पर मौजूद थी तो खन्ना साईड से आ रही एक काले रंग की वरणा कार पी. बी 65 बी. ए 4786 को रोका तो कार चालक और साथ की सीट पर बैठा मोना व्यक्ति मौके से फरार हो गए। कार की पिछली सीट पर बैठे तीन नौजवानों को गाड़ी में से उतार कर नाम पता पूछा। जिसमें से एक ने अपना नाम सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र स्वर्न सिंह निवासी बरोली, डेरा बस्सी, एस.ए.एस. नगर, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र हरपाल सिंह निवासी गली नंबर 02, दलीप अवैन्यू, मकबूलपुरा, अमृतसर और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र हरजिन्दर सिंह निवासी भगवां, जंडियाला, अमृतसर बताया।

इन व्यक्तियों ने फरार हुए गाड़ी चालक व्यक्ति का नाम पृथ्वी सिंह निवासी बुल्लोपुर, लालड़, एस.ए.एस. नगर और उसकी के साथ की सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी सैदपुरा, डेरा बस्सी, एस.ए.एस. नगर बताया।  दौरान तफ्तीश सतनाम सिंह की तलाशी करने पर उस के पास से 1 देसी पिस्टल 32 बोर समेत मैगजीन 2 जिंदा कारतूस, लवप्रीत सिंह उक्त की तलाशी करने पर 1 पिस्टल 32 बोर समेत, मैगजीन, 1 कारतूस 32 बोर और हरदीप सिंह की तलाशी करने पर 1 पिस्टल .32 बोर समेत मैगजीन, 01 कारतूस 32 बोर बरामद होने पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर खन्ना में दर्ज करके आगे वाली तफ्तीश अमल में लाई गई। दौरान तफ्तीश बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकों को खंगालते हुए मुकदमा उक्त में 1 और पिस्टल 32 बोर समेत मैगजीन बरामद की गई। मुकदमे की तफ्तीश जारी है। एस.पी. खन्ना ने बताया कि खन्ना पुलिस की मुस्तैदी कारण इन मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया और कई बड़ी वारदातें होने से बच गई हैं। मुलजिमों के पास से पूछताछ जारी है। इनको गिरफ्तार करके खन्ना पुलिस ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है और इनकी तरफ से बड़ी वारदातों को अंजाम देने से रोका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash