शिरोमणि अकाली दल में फिर शामिल हुए दरबारा सिंह गुरु, सुखबीर बादल ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 07:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में जाने-माने राजनेता और पूर्व पदाधिकारी दरबारा सिंह गुरु आज दोबारा शिअद में शामिल हो गए। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष यहां मुल्लांपुर के पास दरबारा सिंह गुरु के आवास पर पहुंचे जिस दौरान उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब चौथी शताब्दी मेमोरियल ट्रस्ट के पूर्व सदस्य सचिव को दोबारा पार्टी में शामिल किया। पंजाब को बचाने का आह्वान करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पिछले छह सालों में पंजाब दशकों पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि हरियाणा में जी.एस.टी. राजस्व पंजाब की तुलना में चार गुणा अधिक है।

उन्होंने पार्टी के कैडर से मौजूदा भ्रष्ट 'आप' सरकार को सत्ता से बेदखल करने और फिर पंजाब में शांति, प्रगति और विकास का दौर वापिस लाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की। इस मौके पर दरबारा सिंह गुरु ने अकाली दल में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज अगर उनकी कोई पहचान है तो वह यह है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के प्रमुख सचिव रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अकाली सिद्धांतों और विचारधारा के अनुसार पार्टी की 'चढ़दी कला' के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। इस मौके पर सीनियर नेता बलविंदर सिंह भूंदड़, सुरजीत सिंह रखड़ा, जगदीप सिंह चीमा और गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra