सास को बालों से खींचा, सोफे पर पटका... कलयुगी बहू का घिनौना कारनामा, Video Viral
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:30 PM (IST)

गुरदासपुर : जिले में एक बहू का घिनौना कारनामा सामने आया है, जिसकी वीडियो तेजी से वारयल हो रही है। गुरदासपुर के गांव कोठे में एक बहू बहुत ही बेरहमी से अपनी सास से मारपीट कर रही है, उसे बालों से खींचते हुए और सिर पर स्टील का गिलास मारते हुए दिखाई दे रही है। सबसे हैरानी की बात ये है कि ये सब कुछ बुजुर्ग महिला के पोते के सामने हो रहा था और वह चुपचाप इसकी वीडियो बनाता रहा।
कलयुगी बहू पहले तो अपनी सास की बेरहमी से पिटाई करती है और जब वह थक जाती है तो हांफते हुए सास के गाल पर थप्पड़ मारती है। इस दौरान वीडियो बना रहा पोत अपनी मां से कहता रहा कि मत मारो लेकिन उसने रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद जब 1.19 मिनट का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। लेकन पुलिस ने अभओी तक इस मामले में बहू और पोते के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
वायरल हुई वीडियो में बहू सास को गालिया निकालते हुए नजर आ रही है। मारपीट करते हुए सास का गला तक दबा रही है। इस दौरान बेरहम बहू ने 2 बार गिलास सिर पर मारकर सास को गाली निकाली। पोता बार-बार कहता रहा मां मत मारो और वीडियो बनाता रहा। जब महिला ने उसे आंखे दिखाई तो वह पीछे हट गया। बहू ने आखिर सास को इतनी बेरहमी से क्यों मारा ये वजह सामने नहीं आई है। वहीं परिवार का कोई भी सदस्य सामने नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि झगड़े का समझौता हो गया है। वहीं थाना तिब्बड़ की पुलिस कहना है कि वीडियो वायरल होने पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच की लेकिन बुजुर्ग महिला ने कोई भी कार्रवाई करने से साफ मना कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here