34 लाख खर्च करने के बाद भी बहू ने तोड़ा रिश्ता, रौंगटे खड़े कर देने वाला है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 06:00 PM (IST)
            
            मलोट (जुनेजा) : मलोट सिटी पुलिस ने पिता और पुत्री के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति से शादी करके उसे विदेश ले जाने के लिए 34 लाख रुपये खर्च करवाए और विदेश पहुंचने के बाद अपने पति और ससुराल वालों से नाता तोड़ लिया। मलोट सिटी के एस.एच.ओ. वरुण कुमार यादव ने बताया कि राजिंदर कौर पत्नी बलकार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे हरप्रीत सिंह की शादी 28 मार्च, 2023 को हरमनप्रीत कौर, पुत्री बलविंदर सिंह निवासी करमगढ़ छत्रां हाल आबाद मॉडल टाउन बठिंडा से हुई थी।
हरमनप्रीत ने कनाडा जाकर पढ़ाई करने की इच्छा जताई और कहा कि वह और हरप्रीत सिंह कनाडा में बसने के बाद अच्छी जिंदगी बिताएंगे। इसके लिए राजिंदर कौर ने एक निजी कंपनी से लोन लेकर और अन्य खर्चे करके करीब 34 लाख खर्च किए। हरमनप्रीत कौर अगस्त 2024 में विदेश चली गई।
3 महीने तक वह हरप्रीत से बात करती रही, लेकिन बाद में उसने फोन पर ब्लॉक कर दिया और कहा कि उसने विदेश जाने के लिए यह सब धोखा किया है। इस मामले पर उसने हरमनप्रीत के पिता बलविंदर सिंह से भी बात की, लेकिन उनका रवैया भी उनकी बेटी जैसा ही था। उल्टा उन्होंने हरप्रीत सिंह को दहेज और घरेलू हिंसा के केस में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने हरप्रीत सिंह के बयान और जांच में पाया कि हरप्रीत का तहसील रोड पर एक हेल्थ क्लब था। जिसके नीचे इमिग्रेशन ऑफिस था।
जहां एक लड़की मनजीत कौर ट्रेनिंग ले रही थी। मनजीत कौर से बातचीत के दौरान हरप्रीत सिंह ने विदेश जाने की इच्छा जताई। मनजीत कौर ने इस मामले में उसका संपर्क हरमनप्रीत कौर से करवाया, जो विदेश जाने को तैयार थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। मनजीत कौर के बातचीत करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद ससुराल वालों ने हरमनप्रीत को विदेश भेजने के लिए उस पर 34 लाख रुपए खर्च किए, लेकिन उन्होंने पहले उसके पति को स्पाउस वीजा के लिए गलत स्पॉन्सर वीजा के कागजात भेजे और बाद में परिवार का नंबर ब्लॉक कर दिया।
इस मामले में पुलिस द्वारा हरमनप्रीत के लिए गए बयानों में उसने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही है। लेकिन जांच अधिकारी का कहना है कि हरमनप्रीत सिंह या उसके पिता ने ससुराल वालों पर लगाए गए आरोपों की पहले कभी शिकायत नहीं की।
इसलिए अब उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों से बचने के लिए ये झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने कहा कि हरमनप्रीत और उसके परिवार ने एक साजिश के तहत उनके साथ धोखाधड़ी की है। सिटी मलोट पुलिस ने राजिंदर कौर की शिकायत पर उसकी बहू हरमनप्रीत कौर और उसके पिता बलविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

