50 लाख खर्च कर विदेश भेजी बहू ने मारी ऐसी मार, खू'न के आंसू रो रहा ससुराल परिवार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 12:55 PM (IST)

पातड़ां (लाल सिंह चोपड़ा) : स्थानीय शहर के दशमेश नगर में रहने वाला एक परिवार उस समय टूट गया जब उनके इकलौते जवान बेटे की पत्नी के विदेश जाने और धोखा देने से परेशान होकर मौत हो गई। पुलिस को दिए गए बयानों के अनुसार, मृतक युवक की मां सरबजीत कौर निवासी पातड़ां ने पुलिस को दिए बयानों अनुसार बताया कि उनके बेटे मनविंदर सिंह (26) का रिश्ता 2017 में कोमलप्रीत कौर निवासी राजेवाल जिला लुधियाना के साथ हुआ था। बाद में वह कनाडा चली गई, जिसका सारा खर्चा उन्होंने उठाया। 2019 में कोमलप्रीत भारत आई और मनविंदर सिंह से शादी कर ली और फिर विदेश चली गई और वापस नहीं लौटी। उसने अपने पति मनविंदर सिंह से फोन पर बात करना भी बंद कर दिया। उसे विदेश भेजने के लिए आईलेट्स करवाने से लेकर कॉलेज की फीस और शादी का लगभग 50 लाख का खर्चा उन्होंने ही उठाया था।
इस कारण मनविंदर सिंह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा, जिसे दो दिन पहले वह दवा लेने गए थे, जिसे अस्पताल पहुंचने पर चक्कर आने लगे और डॉक्टरों द्वारा चेकअप करने के बाद मनविंदर को मृत घोषित कर दिया गया। कोमलप्रीत कौर द्वारा खर्चा देने के बाद उसे विदेश जाने के लिए अपने साथ न ले जाने के कारण हुई परेशानी के कारण उसकी मौत हो गई। पातड़ां पुलिस ने कथित आरोपी कोमलप्रीत कौर पुत्री रघवीर सिंह और उसके पिता रघवीर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह और भाई हरदीप सिंह पुत्र रघवीर सिंह निवासी राजेवाल थाना खन्ना जिला लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी कुलवंत सिंह का कहना है कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया है और कथित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here