दहेज में ये मांगें पूरी न होने पर ससुरालियों ने बहु को घर से निकाला

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 09:34 PM (IST)

तरनतारन (राजू) : थाना खालड़ा की पुलिस ने दहेज में फार्च्यूनर गाड़ी, 5 लाख रुपए नकद और दहेज का सामान न देने पर विवाहिता को मारपीट करके घर से निकालने के आरोप में पति, सास और ससुराल विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाए बयान में अर्शदीप कौर पत्नी जतिंद्र सिंह निवासी माड़ीमेघा ने बताया कि उसका विवाह जतिंद्र सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी छज्जलवड्डी जिला अमृतसर के साथ पूरे रीति-रिवाजों अनुसार हुआ था। विवाह समय उसके मायके परिवार ने अपनी हैसियत मुताबिक दहेज दे दिया था परन्तु उसका ससुराल परिवार दहेज से खुश नहीं था।

उसने बताया कि उसके ससुराल वाले कम दहेज लाने के ताने मारते थे। वे फार्च्यूनर गाड़ी, 5 लाख रुपए और कीमती तोहफे दहेज में लाने की मांग करते थे, जब वह ससुराल परिवार की मांग पूरी न कर सकी तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंधी ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि मामले की जांच उच्च आधिकारियों द्वारा करने के बाद जतिंद्र सिंह (पति), गुलजार सिंह (ससुर), और गुरविंद्र कौर (सास) वासी छज्जलवड्डी जिला अमृतसर खिलाफ मुकद्दमा नंबर 93 धारा ए/बी/406 आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

Content Writer

Subhash Kapoor