बेटी की शादी का झूठ बोल पहले दिखाया प्लाट, फिर 3 लाख का टेंट ले रफ्फूचक्कर हुए ठग

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 11:32 AM (IST)

नवांशहर: पंजाब में ठगी की वारदातों का सिलसिला अभी भी जारी है, लूटेरों द्वारा हर दिन नए पैंतरे इस्तेमाल किये जाते है लेकिन पुलिस प्रशासन का ठीला रवैया कई सवाल खड़े करता है। मिली जानकारी अनुसार गांव लंगड़ोया में एक व्यक्ति द्वारा झूठा विवाह समारोह बना कर टेंट लूटने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने बताया कि एक व्यक्ति उसके पास आया और बताया कि उसकी बेटी की शादी 11 अक्टूबर को है।

सौदा पक्का करने के बाद उसने उनका प्लाट देख टेंट भिजवा दिया, 7 हजार में सौदा पक्का हुआ, पीड़ित ने बताया कि टेंट की कीमत 3 लाख के करीब है। लेकिन अगले दिन जब वेटर को भेजा तो उधर कोई भी नहीं था। आसपास के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां ऐसा कोई व्यक्ति नहीं रहता जिसकी बेटी की शादी कोई शादी हो। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Tania pathak