अमृतसर जेल में सजा भुगत रहे दविंद्र पाल भुल्लर रिहा

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 02:30 PM (IST)

अजनाला(बाठ, संजीव): दिल्ली बम धमाके मामले में अमृतसर की केंद्रीय जेल में सजा काट रहे प्रो. दविन्दर सिंह भुल्लर को पैरोल पर रिहा कर दिया गया है। राज्य में कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार की तरफ से 6 हजार के करीब छोड़े जा रहे कैदियों की कड़ी के अंतर्गत ही दविन्दर पाल सिंह भुल्लर को पैरोल दी गई है। प्रो. भुल्लर को 42 दिनों की पैरोल पर घर भेजा गया है।उनके साथ 59 कैदियों को जेल से रिहा किया गया है । वहीं अब तक कुल 529 कैदियों को केंद्रीय जेल में से रिहा किया जा चुका है

 भुल्लर को पुलिस सुरक्षा प्रबंधों में रणजीत ऐवीन्यू अमृतसर स्थित घर में भेज दिया गया है। इस दौरान भुल्लर कहीं भी आ जा नहीं सकेंगे। यदि उनको कहीं आना-जाना हुआ तो वह पहले पुलिस को सूचित करेंगे और मंज़ूरी मिलने उपरांत ही वह घर से बाहर आ जा सकेंगे। इस के इलावा किसी गैर व्यक्ति को मिलने के लिए भी उनको पहले मंजूरी लेनी पड़ेगी। गौरतलब है कि प्रो. दविन्दर पाल सिंह भुल्लर को पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी परन्तु कुछ समय पहले माननीय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उनकी फांसी की सजा को उम्रकैद में तबदील कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News