Punjab : पंजाब में इस दिन अदालतों में नहीं होगा कोई काम, जानें बड़ी वजह
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 07:42 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : जिला बार एसोसिएशन लुधियाना की कार्यकारी समिति की एक आपात बैठक सचिव श्री परमिंदर पाल सिंह लाडी एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन लुधियाना की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से 18 नवम्बर को यानी सोमवार को जिला बार एसोसिएशन, अमृतसर द्वारा दिए गए राज्य स्तरीय आह्वान के समर्थन में नो वर्क डे मनाने का फैसला किया है,
जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि उनके साथी हिमाशु अरोड़ा और गौरव अरोड़ा, एडवोकेट्स पर उनके घर के बाहर क्रूर हमला हुआ था और पुलिस ने आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। डीबीए लुधियाना पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है और हमारे कानूनी बिरादरी के सहयोगियों के साथ एकजुटता में खड़ा है। सभी सम्मानित न्यायिक और राजस्व अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस मामले में सहयोग करें और गैर-हाजिर होने की स्थिति में कोई प्रतिकूल आदेश पारित न करें और मामले को स्थगित किया जाए।