DC घनश्याम थोरी भी बने ''मिशन फतेह'' वॉरियर्स विजेता, हासिल किया गोल्ड सर्टिफिकेट

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 04:40 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): 'मिशन फतेह' के अधीन कोविड -19 महामारी को फैलने से रोक के लिए शुरू की गई जागरूकता मुहिम में जालंधर निवासियों ने 4 स्वर्ण, 8 सिल्वर और 33 कांस्य सर्टिफिकेट जीत लिए हैं। डिप्टी कमिशनर घनशाम थोरी ने ख़ुद स्वर्ण सर्टिफिकेट हासिल किया है। उन्होंने इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि 'मिशन फ़तेह' के अधीन जिले के 22785 लोगों ने ख़ुद को रजिस्टर्ड करवाया है। अलग -अलग विभाग के कामगारों की तरफ से घर -घर जा कर लोगों को मेडिकल प्रोटोकॉल का सख़्ती के साथ पालन करने के बारे जागरूक करने पर ज़ोर दिया जा रहा है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

घनश्याम थोरी ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 'मिशन फ़तेह' वॉरियर्स को 2 महीनो के लिए बढ़ा दिया गया है और इस दौरान डायमंड सर्टिफिकेट जारी किया जाएंगे 'मिशन फतह' योद्धा बनने के लिए नागरिकों को अपने मोबाइल पर कौवा एप डाउनलोड करनी पड़ेगी और एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद लिंक को दबा कर 'मिशन फतेह' में शामिल हुआ जा सकता है।

Edited By

Tania pathak