डी.सी. खैहरा ने जरूरतमंद वोटरों की मदद करने वालों के लिए शुरू की एक परियोजना

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 06:09 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): जिला निर्वाचन अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा की इच्छा है कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। जिले के 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाताओं और जरूरतमंद मतदाताओं मतदान केंद्र तक लेकर जाने का का विवरण एकत्र कर लिया गया है। हर 150 घरों में तैनात बी.एल.ओ. ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से सहमति मांगी है, जिसके आधार पर जिला प्रशासन द्वारा वाहन और व्हीलचेयर का प्रबंध किया जा चुका है। गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि जिले में 14918 विशेष जरूरत वाले मतदाता तथा 49249 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है। इसके साथ ही 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 30216 मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि उन्होंने परियोजना 'समान' की शुरूआत की है जिसके तहत जरूरतमंद मतदाताओं को उनके घर या मोहल्ले से बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा मतदाताओं को बी.एल.ओ. के माध्यम से दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे जोश और अनुभव दोनों ही मिलकर अपने मतदान अधिकारी का उपयोग करेंगे।

गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि इसके अलावा इतने सारे युवाओं की पहुंच से बाहर मतदाताओं से बी.एल.ओ. ने संपर्क किया और बूथों तक पहुंचने की व्यवस्था करने को कहा। इसके तहत जरूरतमंद लोगों को वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए सहायकों को भी तैनात किया गया है। साथ ही प्रत्येक बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा रही है ताकि विशेष आवश्यकता वाले व्यक्ति को बूथ तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि नियुक्त सहायकों में से कोई भी कर्मचारी या स्वयंसेवक जो अपनी सूची के सभी जरूरतमंद मतदाताओं का वोट प्राप्त करने में सफल रहे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News