पंजाब के इस जिले के डी.सी. पर लगे गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 02:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क: कपूरथला में तैनात डिप्टी कमिश्रर करनैल सिंह को लेकर अहम खबर आई है।  राज्य गृह विभाग ने डी.सी. करनैल सिंह पर कार्रवाई करने की सिफारिश की है। बता दें कि डी.सी. करनैल सिंह पर कांग्रेस एम.एल.ए. राणा गुरजीत की मदद से एन.आर.आई. महिला की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। 

उक्त मामले की शिकायत एन.आर.आई. महिला के भाई ने गृह विभाग के पास की है। जानकारी मिली है कि रिपोर्ट में डी.सी. के साथ-साथ एस.डी.एम. लाल विश्वास व पटवारी हरदीप सिंह को आरोपी ठहराया गया है। महिला के भाई ने दावा किया है कि उनके पास सबूत है जिसमें एम.एल.ए. के आदमियों द्वारा रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की गई है। वहीं डी.सी. करनैल सिंह का कहना है कि ऐसा कोई भी मामला उनके ध्यन में नहीं है। 

मामला यह है कि जालंधर के रामजीत सिंह आहलूवालिया उर्फ टीनू निवासी जी.टी.बी. नगर  ने गृह मंत्रालय को भेजी शिकायत में कहा है कि गत दिनों पहले एम.एल.ए. राणा गुरजीत सिंह ने एक चारदीवारी बनानी शुरू की। लेकिन वह जमीन उसकी बहन के नाम पर है जिसका खसरा नंबर 4915/4 है वहीं राणा गुरजीत सिंह की पत्नी की जमीन का खसरा नंबर 4915/1 है। उसका कब्जा भी उनके पास है।

उधर जहां राणा गुरजीत सिंह की पत्नी राजबंस कौर ने चारदीवारी की है वह उसका खसरा नंबर 4914/4 है। इस बारे नगर निगम को भी जानकारी है लेकिन उन्होंने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। इस उक्त मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी सुनवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि एम.एल.ए. राणा गुरजीत सिंह अपनी पोस्ट का फायदा उठा रहे हैं। वह उसकी बहन की जमीन को हड़पना चाहते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila