अदालत के आदेशों के विरुद्ध DC ने दिए दुकान खाली करने के आदेश
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 02:03 PM (IST)

बठिंडा(सुखविंद्र): एक परिवार द्वारा प्रशासन व उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई गई है। प्रैस क्लब में प्रेम कुमार और उसकी पत्नी अनुराधा शर्मा निवासी हाजीरतन ने बताया कि वे डबवाली रोड पर मैडीकल की दुकान करते हैं। इसके अलावा उक्त जगह का वह माननीय अदालत में केस जीत चुके हैं। इसके बाद वक्फ बोर्ड की जमीन होने कारण अदालत द्वारा उक्त मामला जिला मैजिस्ट्रेट को सौंप दिया गया था।
इसके बाद गत दिन डिप्टी कमिश्नर ने उनको दुकान/मकान खाली करवाने के हुक्म जारी किए गए जबकि उसके पिता द्वारा भी उनको उक्त जगह हिस्से के तौर पर दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई द्वारा उसके पिता को गुमराह कर जान बूझकर उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे पिछले काफी समय से उक्त दुकान में काम कर रहे हैं। अगर उनको उठाया गया तो उनका कारोबार बर्बाद हो जाएगा। पीड़ित परिवार द्वारा उच्च अधिकारियों से मांग की गई उनको इंसाफ दिलाया जाए।