जालंधर की इस लैब पर कोविड टैस्ट के लिए अधिक पैसे वसूलने के आरोप, डी.सी. ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 08:27 PM (IST)

जालंधर: जहां कोरोना वायरस से कई लोग प्रतिदिन अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे अस्पताल भी हैं जो इन हालातों में भी पैसे बनाने में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार जालंधर के अतुल्य लैब लोगों से आरटी-पीसीआर कोविड टैस्ट के लिए अधिक पैसे वसूल रहे थे। जिला प्रशासन ने एक प्राइवेट लैब अतुल्य लैब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दरअसल, लैब ने आरटी-पीसीआर कोविड टैस्ट के लिए अधिक पैसे वसूल किए थे, जिसके चलते प्रशासन ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

जांच में सामने आया कि 450 रुपये के निर्धारित शुल्क के कोविड-19 टैस्ट के लिए लैब ने ओवरचार्ज किया था। हालांकि राज्य सरकार ने इस टैस्ट के लिए 450 रुपए का रेट निर्धारित किया है। डी.सी. ने कहा कि इस लैब में ओवरचार्जिंग का दूसरा केस हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस लैब के संग्रह केंद्र मताधिकार को रद्द करने के लिए कहा है। डी.सी. ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी टैस्ट के लिए जो रेट निर्धारित किए गए हैं, यदि कोई अस्पताल या लैब उससे अधिक पैसे वसूल करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal