वृद्ध दंपत्ति के लिए मसीहा बनकर आया फिरोजपुर का DC

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 06:13 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): अपना घर होने के बावजूद दर-दर की ठोकरें खा रहे वृद्ध दपत्ति को हाईकोर्ट के आर्जी स्टे के बाद जिला प्रशासन ने उनके घर का कब्जा दिलवाया है। डिप्टी कमिश्नर चंदर गैंद खुद उक्त दंपत्ति को उनके घर का कब्जा दिलवाने उनके गांव झांब पहुंचे। दंपत्ति सलविन्द्र सिंह व महिन्द्र कौर ने सीनियर सिटीजन कोर्ट में गुहार लगाई थी कि उनके बेटे की मौत होने के बाद उनकी बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया है और खेतों में भी काम नहीं करने देती। वह अपना घर होने के बावजूद कड़कड़ाती ठंड में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। 

बहू ने हाईकोर्ट में किया चैलेंज
सीनीयर सिटीजन कोर्ट ने निर्णय उनके हक में सुनाते हुए जमीन और घर का कब्जा उन्हें देने के आदेश दिए जिसे उनकी बहू ने हाईकोर्ट में चैलेंज कर दिया। गैंद ने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा अस्थाई राहत मिलने के तुरंत बाद उन्होंने खुद जाकर इनकी बहू को दो कमरे देने के बाद बाकी पूरा घर वृद्ध दंपत्ति के हवाले किया। बाद में किसी किस्म का विवाद पैदा ना हो, इसके लिए डी.सी. ने बाकायदा तौर पर थाना मक्खू के एसएचओ बचन सिंह को मौके पर बुलाकर विशेष ताकीद दी कि अगर किसी ने उन्हें घर या खेतों से निकालने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध तुरंत सखत कार्यवाही अमल में लाई जाए। भरी पंचायत में डिप्टी कमिश्नर ने उनकी बहू को वृद्ध सास-ससुर की सेवा करने की प्रेरणा दी ताकि दोबारा कोई विवाद पैदा ना हो। प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार नवजीवन छाबड़ा और डीएसपी राजविन्द्र सिंह वहां मौजूद थे।

Vaneet