तेंदुआ दिखने के बाद एक्शन में DC, जारी किए Helpline Number

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 06:56 PM (IST)

संगरूर: संगरूर स्थित ऐशवन बीड़ वाइल्ड सैंक्चुअरी के पास एक तेंदुआ देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके तुरन्त बाद डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए को पकड़ने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सोहियां रोड पर स्थित इस बीड़ में  निगरानी रखने के लिए डीएफओ विद्या सागरी के नेतृत्व और संगरूर वन रेंज अधिकारी की देखरेख में 24X7 रैपिड रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है और उपयुक्त स्थान पर एक पिंजरा भी स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वन विभाग ने एहतियात के तौर पर इसके आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया है और हेल्पलाइन नंबर 92166-50002 और 01672-234293 जारी किए गए हैं ताकि कोई भी तेंदुए के बारे में जानकारी दे सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। यह भी कहा कि अगर कल तक इस तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली तो छतबीड़ से विशेषज्ञ टीम बुलाई जाएगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और लगातार नजर रखे हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini