डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन ने थाना रामा मंडी की औचक चैकिंग, एस.एच.ओ. लाइन हाजिर

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 10:20 AM (IST)

जालंधर (महेश): डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा ने अचानक कमिश्नरेट पुलिस के थाना रामा मंडी (सूर्या एन्क्लेव) की अचानक चैकिंग की और इस दौरान थाने में कई खामियां सामने आने पर उन्होंने इस संबंधी पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद सी.पी. के दिशा-निर्देशों पर थाना रामा मंडी एस.एच.ओ नवदीप सिंह पर एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया और उनके स्थान पर जतिन्द्र कुमार शर्मा को नया थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया गया। वहीं जतिन्द्र शर्मा ने आज ही अपना चार्ज भी संभाल लिया है। 

यह भी पढ़ें : पति से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 3 साल पहले हुई थी लव मैरिज

डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन की चैकिंग के दौरान उनके साथ ए.सी.पी. सेंट्रल सुखदीप सिंह भी मौजूद थे। डी.सी. पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि वह अचानक थाना रामा मंडी की चैकिंग पर गए थे, जिस दौरान उन्होंने देखा कि थाने की एंट्री पर संतरी पोस्ट में संतरी नहीं था और न ही उस समय थाने में एस.एच.ओ. साहब मौजूद थे जबकि थाने में बनी हवालात में कई अपराधी बंद थे।

यह भी पढ़ें : फेस मास्क को लेकर जानें प्रतिक्रिया, ज्यादातर लोग करते हैं ऐसा

इसके अलावा डी.सी.पी. ने कई और खामियों को भी गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। डी.सी.पी. ने थाने के अन्य मुलाजिमों को भी दिशा-निर्देश दिए कि डयूटी में कोताही बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि खासकर विधानसभा चुनावों के चलते थाने के सभी मुलाजिमों को अपनी हाजिरी लाजमी तौर पर यकीनी बनानी जरूरी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash