पंजाब में नशा छुड़ाओ केंद्र का पर्दाफाश, इस हालत में मिले युवक
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 05:49 PM (IST)

मोगा (आजाद) : जिले में गैर-कानूनी ढंग से चल रहे नशा छुड़ाओ केन्द्रों का पर्दाफाश कर उन्हें सील करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना सदर पुलिस ने अपने क्षेत्र में चल रहे गैर-कानूनी नशा छुड़ाओ केन्द्र का पर्दाफाश करते हुए वहां नशा छोड़ने के लिए आए कथित तौर पर बंधक बनाकर रखे गए 26 व्यक्तियों को रिहा करवाया गया।
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि थाना सदर पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव खोसा पांडो के नजदीक मसाला फैक्टरी के साथ लगते खेतों में एक घर में एक युवक द्वारा गैर-कानूनी ढंग से नशा छुड़ाओ केन्द्र चलाया जा रहा है और सैंटर संचालक जतिन्द्र सिंह निवासी मोगा नशे से पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को नशा छुड़ाने का लालच देकर और उनके साथ धोखाधड़ी कर भारी मात्रा में पैसे ऐंठकर धोखाधड़ी कर रहा है।
उसके पास नशा छुड़ाओ केन्द्र का कोई भी सरकारी लाइसैंस नहीं है और उक्त नशा छुड़ाओ केन्द्र उसने फर्जी खोल रखा है। यदि छापामारी की जाए, तो नशा छोड़ने के लिए आए युवकों को रिहा करवाया जा सकता है। जिस पर एस.पी. गुरशरनजीत सिंह तथा डी.एस.पी. सिटी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी गुरसेवक सिंह तथा सहायक थानेदार समराज सिंह ने पुलिस पार्टी सहित उक्त नशा छुड़ाओ केन्द्र पर छापामारी की और देखा कि वहां कुछ नशा छोड़ने आए युवकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है।
पुलिस ने वहां से छापामारी की, तो वहां से 26 युवक मिले। जिस पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया और 20 नौजवान युवकों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। जबकि 5 युवकों को नशा छुड़ाओ केन्द्र जनेर में दाखिल करवाया गया। एक नौजवान युवक की दिमागी हालत ठीक न होने पर उसे वृद्धाश्रम रौली में दाखिल करवाया गया। इस संबंध में अग्रिम जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी रविन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त गैर कानूनी नशा छुड़ाओ केन्द्र के संचालक जतिन्द्र सिंह निवासी मोगा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना सदर मोगा में मामला दर्ज किया गया है और गैर-कानूनी चल रहे नशा छुड़ाओ केन्द्र को ताला लगाकर सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टियां कथित आरोपी को काबू करने के लिए उनके शकी ठिकाने पर छापामारी कर रही है, जिसके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here