बक्से में बंद होकर आर्इ बेटे की लाश, चीख-चीख कर रोया परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 12:59 PM (IST)

अमृतसर (बौबी, इंद्रजीत): श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर दुबई में बसे भारतीय निर्मल सिंह का शव आज एयरपोर्ट पर लाया गया। 

निर्मल सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी अजनाला 22 वर्ष पहले काम करने के लिए दुबई गया था। कड़ी मेहनत करने के बाद उसने अपनी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खड़ी कर एक मिसाल कायम कर दी थी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार में भारी मंदी होने के कारण उसको कंस्ट्रक्शन कंपनी में घाटा होना शुरू हो गया जिसको वह सहन नहीं कर सका और 2 अक्तूबर को दिल का दौरा पडऩे से उसका निधन हो गया। वहीं उसके शव को  अमृतसर लाने में उनके परिवार को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 

मृतक के पिता ने सरबत दा भला ट्रस्ट से अपने बेटे की मृतक देह भारत लाने के लिए आग्रह किया। ट्रस्ट ने भारतीय दूतावास की मदद से शव को भारत लाने की अनुमति दिला दी। इससे पहले सरबत दा भला ट्रस्ट 79 लोगों की मृतक देह भारत लाने में कामयाब रहा है। श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रैस की फ्लाइट से 1.30 बजे शव अमृतसर पहुंचा।

Vatika