बेटे की तालाश में रिश्तेदार के घर पहुंचा परिवार, जब अंदर गए तो पैरों तले खिसकी जमीन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 04:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_15_45_153754104rr.jpg)
भवानीगढ़(कांसल): स्थानीय शहर के रामपुरा रोड पर स्थित एक घर में रहस्यमय परिस्थितियों में दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय रामपुरा रोड पर स्थित एक मकान में दो युवकों रणजीत सिंह और बनी सिंह के शव रहस्यमय परिस्थितियों में पड़े मिले, जिनमें से एक ने हाथ में सिरिंज पकड़ रखी थी। जिससे यह आशंका जताई जा रही थी कि दोनों युवकों की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है।
मौके पर मौजूद बानी के परिजनों ने बताया कि यह उनके रिश्तेदार रंजीत सिंह का घर है और वह यहां अकेले रहते हैं। उन्होंने बताया कि रणजीत सिंह अपने माता-पिता और भाई की मौत के बाद घर पर अकेले रहता था जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहते था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा बानी इसी वजह से यहां आकर रात में उसके पास सोता था। लेकिन आज सुबह जब उनका लड़का घर नहीं लौटा और उन्होंने उसे फोन किया तो फोन भी बंद था, तो वे उसे ढूंढते हुए रणजीत सिंह के घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे बंद थे। उन्होंने एक कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर बिस्तर पर दोनों के शव पड़े मिले।उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।